रोजगार के लिए बिहारियों की पहली पसंद गुजरात, चंपारण पलायन करने में सबसे आगे


Ravishankar upadhyay, Patna
---------------------------------------------------------
अबतक साढ़े दस लाख बिहारी विभिन्न प्रदेशों से वापस अपने राज्य लौट चुके हैं। इनके आंकड़ों का विश्लेषण करने पर हमें कई नयी और दिलचस्प जानकारियां मिलती है। मसलन सबसे ज्यादा लोग गुजरात कमाने जाते हैं। क्योंकि वहां से 170 ट्रेनें आ चुकी है। इसके बाद लोग महाराष्ट्र जाते हैं, वहाँ से 120 से अधिक, पंजाब से 90 से अधिक ट्रेन बिहार आने वाली है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बिहार लौट रहे प्रवासियों में सबसे अधिक उत्तर बिहार के लोग हैं। इसमें भी सबसे अधिक चम्पारण के लोग हैं।
-पूर्वी चम्पारण के 70 हजार तो पश्चिमी चम्पारण जिले के 52 हजार से अधिक लोग वापस आ चुके हैं। यानी कुल 1.22 लाख केवल चंपारण के हैं।
अन्य जिलों का क्रम कुछ इस प्रकार है:
-कटिहार के 60 हजार
-पूर्णिया के 48 हजार
-मधुबनी से अब तक 45 हजार
-अररिया के 43 हजार
-सारण के 40 हजार
-मुजफ्फरपुर-गया से 36-36 हजार
-समस्तीपुर-सुपौल के 32-32 हजार
-बेगूसराय के 28 हजार
-बांका के 28 हजार
-भागलपुर के 27 हजार
-मधेपुरा के 26 हजार
-भोजपुर के 24 हजार
-बक्सर के 22 हजार
-दरभंगा के 22 हजार
-किशनगंज के 22 बिहार
 -वैशाली के 20 हजार
-नालंदा के 18 हजार
-पटना के 14 हजार
-जमुई के 87 सौ
-अरवल के 75 सौ
-जहानाबाद के पांच हजार
-शिवहर में 43 सौ

Comments